किसी की किस्मत उसके करतब, मेहनत और लगन से जाग सकती है. इसके जरिए नाम, दौलत, शोहरत और बुलंदियां सबकुछ उसके हिस्से आ जाती है.
ऐसे ही एक शख्स है बिहार के रहने वाले राजा यादव, जिसे बिहारी टार्ज़न के नाम से जाना जा रहा है. टीवी -मीडिया से लेकर
सोशल मीडिया में उनके चर्चे से गुलज़ार है. अपनी फिटनेस की बदौलत सभी की निगाहें ये नौजवान खींच रहा है.
अपने बॉलीवुड फ़िल्म टार्ज़न देखी होगी. उसके हीरो जैसा लुक राजा यादव का दिखता है. सोशल मीडिया में उनके जंगलों में करतब दिखाते वीडियो देखकर सभी हैरत में पड़ जाते है. कभी सड़क पर खुले बदन गाड़ियों से रेस लगाते वीडियो सबका दिल जीत लेती है. दरअसल, उनकी फिटनेस ऐसी है की हर कोई उनका दीवाना हो गया है. सड़कों पर खुले बदन रफ़्तार से दौड़ लगाने पर सब उन्हें बिहार का उसेन बोल्ट तक बोलने लगे है, क्योंकि अपनी रफ़्तार से गाड़ियों को भी पीछे छोड़ देते हैं.
राजा यादव अपनी इस फिटनेस बनाने के लिए हर रोज कड़ी मेहनत करते हैं, रोजाना तक़रीबन 3000 हजार पुश अप्प्स और 20 से 25 किलोमीटर दौड़ना उनका शगल है. उनकी दिनचर्या सुबह चार बजे शुरू होती है और इसके बाद हाड़ -तोड़ मेहनत का सिलसिला लगातार चलते जाता है.
राजा यादव मानसिक मजबूती पर भी ख्याल रखते हैं. हमेशा सकारात्मक सोच और सही दिशा में काम उनको कभी टूटने नहीं देता.वो इस बात को मानते हैं कि शारीरक के साथ -साथ मानसिक मजबूती भी बेहद जरुरी है.
राजा यादव के पिता पहलवानी किया करते थे. ऐसे में उनकी इच्छा भी पहलवान बनने की थीं और कुश्ती के अखाड़े में भी, वो हाथ आजमाते हैं.
बिहार के बगहा के पाकड़ गांव के रहने वाले राजा यादव सेना में भर्ती होने की ख्वाहिश पाली थी. लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ. अब वह एक एथलीट बनना चाहते हैं और देश का नाम रौशन करने की हसरत रखते हैं.
मीडिया में आने के बाद उनकी एक जबरदस्त पहचान बनी हैं और बिहार सरकार भी उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा जताया हैं.
सच्चाई यही हैं की राजा यादव को जो पहचान मिली हैं उसके पीछे वजह उनकी मेहनत और लगन हैं. नहीं तो भला एक गांव के लड़के का अचानक देश -दुनिया में उभरना आसान नहीं था.
“बिहार के टार्जन ” राजा यादव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए You Speak की टीम शुभकामनाए देती हैं कि ऐसे ही, वो बुलंदियों की सीढ़ियों को चढ़ते जाए.