छोटे नवाब का कमाल! शेयर बाजार में 2000 से 100 करोड़ रुपए कमा लिया.
छोटे नवाब का कमाल! शेयर बाजार में 2000 से 100 करोड़ रुपए कमा लिया.

छोटे नवाब का कमाल! शेयर बाजार में 2000 से 100 करोड़ रुपए कमा लिया.

उम्र से जिंदगी की मंजिल और मुकाम तय नहीं होती, बल्कि एक ललक, लालसा और जज्बा -जुनून ही लक्ष्य तक पहुंचाती हैं. नसीब से जीवन में मुक्कदर नहीं बनता, बल्कि सच्चाई तो यही हैं कि कड़ी मेहनत और चट्टानी इरादे ही मनचाही मुराद पूरी करती हैं.
ऐसी ही एक कहानी निजामों के शहर हैदराबाद के एक लड़के की हैं, जिसे शेयर बाजार का ऐसा नशा चढ़ा कि वह कंपनी ही खड़ी कर दी. आज जो भी इसकी कामयाबी को सुनता है, वह उसकी तारीफ करते नहीं थकता.क्योंकि इस छोटे नवाब ने काम ही ऐसा बेशकीमती किया की नजीर बन गया.
इस सितारें और बच्चे का नाम है संकर्ष चंदा.जिसने शेयर बाजार के लिए अपनी Btech की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और निकल पड़े स्टॉक मार्केट की दुनिया में अपना झंडा गाड़ने के लिए. जो ख्वाहिश उसने अपने जेहन में पाली थी और जो मुक्कदर गढ़ने के लिए ठाना था, उस वक़्त को साधते हुए पूरा करके ही दम लिया.


संकर्ष की कहानी और सफर 12 वीं पास करने के बाद शेयर बाजार में शुरू होती है. उन्होंने 2000 रूपये की जमा पूंजी से 100 करोड़ का कारोबार कर लिया. सुनने में अजीब और अचरज लगता है, लेकिन, सपने को हकीकत उसने बदल कर दिखा दिया.
संकर्ष ग्रेटर नोयडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से Btech कर रहें थे, इस दौरान उनकी दिलचस्पी स्टॉक मार्केट को लेकर परवान चढ़ने लगी.इस दरमियान उन्होंने अमेरिकी इकोनॉमिस्ट और वैल्यू इन्वेस्टर बेंजमीन ग्राहम का आर्टिकल पढ़ा.इसके बाद उनकी इच्छा शेयर बाजार को लेकर इतनी प्रबल हो गई कि उन्होंने बीच में ही अपनी Btech की पढ़ाई छोड़ दी और शेयर बाजार को लेकर रिसर्च करने लगे. इस दौरान उन्होंने 2000 रुपया अपनी पॉकेट मनी शेयर बाजार में लगाए और अगले दो साल तक धीरे -धीरे पैसा लगाकर निवेश कुछ चुनिंदा शेयर में 1.5 लाख तक कर दिया.इसके बाद देखते -देखते दो साल में ये पैसा 13 लाख हो चुके थे.

इस सफलता ने उन्हें आगे की राह और आंखे खोल दी और इस बात को समझने लगे की कब पैसा लगाना है और कब मुनाफा कमाकर बाहर निकलना है.
संकर्ष ने 2017 में 8 लाख रूपये लगाकर अपनी कंपनी की शुरुआत की और शेयर बाजार में निवेश का सिलसिला जारी रखा. savert. com में दी गई जानकारी के मुताबिक संकर्ष ने अपना स्टार्टअप svart.com की स्थापना 19 साल की उम्र में शुरू की और इसके चेयरमैन हैं.
अपने इस कंपनी के कारोबार के पहले साल ही उन्होंने 12 लाख रूपये कमाए. फिर दूसरे साल 14 लाख, तीसरे साल 32 लाख और फिर 2020-21 में 40 लाख का कारोबार किया.बताया जाता है कि संकर्ष ने इस कमाई को शेयर बाजार में लगाकर फिर कई गुना बढ़ाया. एक इंटरव्यू

में उन्होंने कहा था कि उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आस -पास है.
संकर्ष ने तो छोटी सी उम्र में ही कमाल अपने काम और पैशन से कर दिखाया और लगातार कामयाबी अपने कारोबार में हासिल कर रहें हैं. 2026 में उन्होंने एक किताब भी लिखी, जिसका नाम Financial Nirvana हैं. इस किताब में उन्होंने शेयर बाजार और निवेश के बारे में लोगों को जानकारी दी हैं.
छोटी सी उम्र में इस बड़े कारनामें को करने वाले संकर्ष एक मिसाल हैं, जो एक नसीहत और रौशनी दिखाते हैं. कोई भी इंसान सफल हो सकता हैं, बस अपनी मंजिल से बेपनाह मोहब्बत करने की जरुरत हैं. और इसके लिया एक जिद और जुनून पालने की जरुरत हैं.इसके बाद रास्ते खुद ब खुद बनने लगेंगे और कारवां बढ़ने लगेगा.